देहरादून। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की देहरादून जनपद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे से उज्जवल रेस्टोरेन्ट देहरादून में आयोजित की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सचिन गौनियाल ने बताया कि बैठक में देहरादून जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन एवं पत्रकारों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार जैसे प्रमुख मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने देहरादून जनपद के अन्तर्गत आने वाली नगर इकाइयों यथा विकासनगर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश के पदाधिकारियों से बैठक में पहुंचने की अपील की है।
श्री गौनियाल ने देहरादून में कार्यरत अन्य पत्रकारों से भी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़ने का आव्हान किया है। उक्त बैठक की अध्यक्षता श्रमजीवी के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी द्वारा की जायेगी।
