देहरादून- देहरादून के सैलाकुई मे महाबोधि इन्टरनेशनल मेडिटेशन सेन्टर,लेह लद्दाख के तत्वावधान में कल 14 अप्रैल को एक दिवसीय “शांग्रीला मेडीटेशन कैम्प” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सैलाकुई के पिरामिड होम डिवाइन मे आयोजित किया जा रहा है। जो कि सेन्टर के संस्थापक भिक्खु संगहसीना की अगुवाई मे आयोजित होगा। पिरामिड होम डिवाइन के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी डा.सतीश अग्रवाल ने दूनवासियों से कैम्प मे भाग लेने की अपील की है।
