पब्लिक रिलेशन सोसायटी के देहरादून चैप्टर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के मुख्य आतिथ्य मे किया गया आयोजन

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड जन संवाद दिल्ली देश-विदेश

देहरादून-पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा गत दिवस होटल पैसिफिक में कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर एक राष्ट्र, एक संकल्प, एक स्वर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमेश भट्ट, मीडिया सलाहकार, मा मुख्यमंत्री , गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल, अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद श्री दर्शन कुमार, prsi देहरादून चैप्टर विमल डबराल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन से किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश भट्ट ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। विविधताओं से भरे हमारे देश मे यह एक चुनौती है कि सर्वमान्य रूप से किसी विषय पर निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायतों को आज जो अधिकार मिले है, वह तभी सम्भव हो सका जब एक राय होकर संविधान में संशोधन किया गया। इसी प्रकार से GST जैसा निर्णय लागू होने से देश मे नई क्रांति आयी है। GST लागू होने से पहले देश मे 17 अलग अलग टैक्स थे। अब one nation one tax है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से आज जरूरत इस बात की है कि देश मे लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव एक साथ होने चाहिए, इससे चुनाव खर्च पर रोक लगेगी। जनता के धन की बचत होगी। बार बार चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होते है।
गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने लोकसभा चुनाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। देश मे अब तक संपन्न हुए चुनाव में उत्तराखंड के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को अध्यक्ष prsi विमल डबराल, सचिव prsi देहरादून चैप्टर, संयुक्त निदेशक डी पी उनियाल, संयुक्त निदेशक सूचना राजेश कुमार द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित पोखरियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर prsi देहरादून चैप्टर के कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सदस्य संजय सिंह, दीपक, अनिल वर्मा, अमित धस्माना, मनोज गोविल, ज्योति नेगी, विनीता बैनर्जी, राकेश डोभाल, अजय डबराल, सुशील सती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *