कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन सफदरजंग अस्पताल से कोरोना से संक्रमित 16 में से सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसकी वजह मरीजों की इच्छाशक्ति और डॉक्टरों की उचित देखभाल है। कोरोना को लेकर बने देश के सबसे बड़े नोडल केंद्र सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बलविंदर सिंह ने खुशी जाहिर कहते हुए कहा कि इस कठिन दौर में अस्पताल ने अपनी पहचान साबित कर दिखाया। लक्षणों के आधार पर संक्रमित मरीजों को उपचार दिया गया। अगर किसी को बुखार है तो पैरासिटामोल दी गई। अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उससे जुड़ी डोज दी गई। एंटी वायरल डोज के जरिये मरीजों का इलाज किया गया।