तब्लीगी जमात में गए उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है।गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
– रुड़की में पुलिस और प्रशासन ने मौलवी को साथ लेकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान मौलवी ने सभी से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर पर रहने की अपील की।
– पंतनगर विवि में क्वारंटीन बाजपुर के दो अन्य जमातियों को भी शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया। मुरादाबाद की जमात से लौटे इन दोनों जमातियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात पंतनगर में क्वारंटीन किया था। बृहस्पतिवार को रामपुर जमात से पैदल पटरी किनारे लौट रहे हल्द्वानी के 13 जमातियों को रूद्रपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ कर कृषक भवन में क्वारंटीन किया गया था। इनकी सैंपल रिपोर्ट में तीन लोगों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और इन सभी को शुक्रवार को एसटीएच हल्द्वानी में आइसोलेट कर दिया गया। देश में कोरोना पाजिटिव में जमातियों की अधिकतम संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को एहतियातन मुरादाबाद की जमात से लौटे बाजपुर के दोनों जमातियों को भी एसटीएच भेज दिया है।