सेवैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की मदद से गरीबों की मदद’

उत्तराखण्ड

देहरादून। हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी ने दिहाडी मजदूर परिवारों एवं गरीब परिवारों को 10-15 दिन का राशन किट ( 5 किलो आटा, 5 किलो चावल , नमक, दाल, चीनी, चाय पत्ती, आलू, मसाले, बिस्कट्स) जिसमें सभी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान हैं, एक परिवार को एक किट दी गई हैं।जिससे हर परिवार को इस मुश्किल समय में भरपेट भोजन मिल सकें’। प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चैकी, ठाकुरपुर, पुराना डाक घर, विंग नंबर 7 में लगभग 100 परिवारवालों को मुफ्त राशन की किट प्रेम नगर पुलिस की मदद से दी गई है।’’प्रेम नगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र रोतेला ने बहुत सही से सभी गरीब परिवारों की लिस्ट बनाए हुए हैं जिसकी सहायता से सभी गरीब परिवारों तक मदद पहुंचघ् रही हैं हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी सभी उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करती हैं जिसमें प्रमुख प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र रोतेला, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार, सुनील कुमार बर्थवाल है ’’हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी शहर में सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन और खाने की व्यवस्था कर रही है। इस कठिन समय में दिन रात सेवा भाव से सभी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आप सभी से निवेदन है कि आप कोई भी मदद करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप गूगल पे , पेटीएम और सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।’ ’आज सेवा भाव के लिए  सेवेक्स टेक्नोलॉजी से तनवीर अहमद, हितेश कुमार , विनेश कुमार और हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी से चंदन रस्तोगी, राजीव रस्तोगी उपस्थित रहे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *