चौथे दिन भी सभी जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में उत्तराखंड को राहत भरे नतीजे मिल रहे हैं। प्रदेश में लगातार चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। रविवार को मेडिकल कालेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से आई रिपोर्ट में 93 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जबकि दोनों लैबों से 333 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या फिलहाल 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं। आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी पाजिटिव केस नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से कुल 93 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। सभी सैंपल नेगेटिव हैं।