देरी से आई मानसून एक्सप्रेस ने बीते दो दिन में दिल्ली-एनसीआर में तेजी पकड़ी है। पिछले सप्ताह में मानसून के दस्तक देने के बाद बारिश ने जुलाई में औसत का रिकॉर्ड पार कर लिया है। अब तक 220.04 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे में ही राजधानी में 38.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो पिछले 11 साल में एक दिन का रिकॉर्ड है। बारिश का दौर जारी रहेगा और दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग ने सोमवार के बाद लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश की संभावना जताई थी। सुबह से ही दिल्ली को बादलों ने घेर लिया और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद मौसम बदला और तेज धूप निकलने से उमस और गर्मी बढ़ गई। शाम होते-होते मौसम ने फिर करवट ली और करीब 5 बजे ही अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 6.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 79.5 मिमी नजफगढ़ में रहा है।