बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा काटा। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। कानून व्यवस्था पर लाए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी की। सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों की सिरे से खारिज किया और आपराधिक मामलों में कमी आने का दावा किया।
विपक्ष ने विधायक मनोज रावत के साथ गुप्तकाशी में हेलीपैड पर हुई बदसलूकी और मारपीट का मामला भी उठाया, जबकि मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से एक वाहन का चालान रद करने को लेकर बागेश्वर के एसएसपी को लिखे गए पत्र को लेकर भी विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर हमला बोला।