विरुद्धनगर- तमिलनाडु में विरुधनगर जिले के अम्मानकोविलपट्टी गांव में शनिवार रात एक निजी पटाखा फैक्ट्री में केमिकल कचरे को निपटाने के दौराान लगी आग में झुलसकर दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया मृतकों की पहचान डी.अरुमुघम (50) और के. कुबेंद्रन (38) के रूप में हुई है। घायल कर्मचारी का उपचार शिवकाशी अस्ताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द करने का आदेश आज जारी किया। बहरहाल, जांच में पता चला बोम्मी पटाखा फैक्ट्री के अंदर ही तीन कर्मचारी रासायनिक कचरे का जला रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी । पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सेल्वाकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।