योगनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था ने दम तोड़ दिया। बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास से भद्रकाली डाइवर्ट करने बाद भी पर्यटकों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। वहीं कई पर्यटकों के वाहन गलियों से शहर में घुस आए, जिससे शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में भी जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार से शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े पांच लाख पर्यटक योगनगरी पहुंच चुके हैं।
ऋषिकेश में दो दिनों में पर्यटकों की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख करना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद पर्यटकों के वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई। रात को सड़कों पर पर्यटकों के वाहनों लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह श्यामपुर से ऋषिकेश तक जाम ही जाम था। पर्यटक चिलचिलाती धूप के बीच घंटों जाम से जूझते रहे। कुछ पर्यटक वाहन लेकर गलियों से शहर के अंदर घुस आए। जिससे शहर में भी जाम लग गया।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सुबह से पर्यटकों के वाहनों को श्यामपुर चौकी से बाईपास पर भेजना शुरू कर दिया। मुनिकीरेती थाने की सीमा में घुसने वाले वाहनों को पुलिस ने ढालवाला से भद्रकाली और फिर नरेंद्र नगर व तपोवन की ओर डायवर्ट किया। वहीं लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पर्यटकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग से आगे नहीं जाने दिया गया। नीलकंठ मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों की कतार लगी रही। कौड़ियाला और शिवपुरी से वापस आने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से बैराज की ओर निकाला गया।