कांग्रेस नेत्री ने कहा- ‘मैं डरने वाली नहीं हूं, आप की तरह नहीं मांगूंगी माफी’

देश-विदेश

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के मामले में पंजाब पुलिस कवि कुमार विश्वास के बाद आप की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के घर पहुंची। पंजाब पुलिस की रोपड़ पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया है।  

बुधवार को पुलिस की टीम ने अलका के घर पहुंची और उन्हें समन तामील कराया। इसके तहत लांबा को 26 अप्रैल या उससे पहले थाना सदर रोपड़ में सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। वहीं, समन पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने कहा कि वह पंजाब जरूर जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं डरने वाली नहीं हूं।’

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 26 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रूपनगर पंजाब जाऊंगी। जो कहा उस पर सदा अडिग रहूंगी, डरने वालों में से नहीं हूं। ना ही आप की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफी मांगकर डरकर घर बैठ जाने वालों में से हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *