खेल भावना हमें संघर्ष के साथ अनुशासन भी सिखातीः चौहान

उत्तराखण्ड

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज
उत्तरकाशी। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। शनिवार को मनेरा स्टेडियम में कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुये शुभारंभ किया। खेल महाकुंभ में विभिन्न ब्लॉकों से आए सांस्कृतिक दलों द्वारा पहाड़ की पौराणिक संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुती से प्रस्तुत देकर सबका मन मोह लिया।
विधायक चौहान ने कहा कि विभिन्न विकासखंड से आये जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत से ब्लाक स्तर व ब्लाक से जनपद में  प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की सोच पहाड़ में छुपी बच्चों के अन्दर की प्रतिभा कैसे आगे बढ़े इस ओर विभिन्न माध्यमों से उनके द्वारा निरन्तर अभिनव प्रयास किये जा रहे है। ताकि पहाड़ की प्रतिभा जनपद से राज्य व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि खेल भावना हमें संघर्ष के साथ अनुशासन भी सिखाता है। इसलिए हमें खेलों के माध्यम से खेल भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी  विजय प्रताप भंडारी ने खेल महाकुम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधिगणों का आभार प्रकट किया।
खेल महाकुम्भ के शुभारंभ के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी नवीन चन्द्र पैन्यूली, डुंडा संन्दीप राणा, आजाद डिमरी, हरीश नौटियाल, सुखेश नौटियाल, मोरी,पुरोला प्रकाश भण्डारी, नौगांव लोकेंद्र नेगी, चिन्यालीसौड़ मानवेन्द्र राणा, ब्लाक कमांडर धनेश्वर रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी  सूरवीर सिंह मारतोलिया, अजय नौटियाल दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल, सविता राकेश कलूड़ा, अमित राणा, महादेव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *