माया कॉलेज में मकर संक्रान्ति मेला व महिला सशक्तिकरण उत्सव का हुआ आयोजन

उत्तराखण्ड

सेलाकुई । माया कॉलेज में हर्षोल्लास व श्रद्धा भाव से मनाया गया मकर संक्रान्ति उत्सव साथ ही उत्साह व धूमधाम से आयोजित किया गया महिला सशक्तिकरण उत्सव। उत्सव में कई स्वयं सहायता समूह जैसे गृह डॉट कॉम एवं उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वायत्त समूहों ने प्रतिभाग कर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें आचार, पापड़, दुर्लभ पहाड़ी मसाले, पोषण युक्त मोटे अनाज का आटा, पहाड़ी पारंपरिक व्यंजन, मिष्ठान, हस्त निर्मित ऊनी वस्त्र, मोजे, स्वेटर, सॉफ्ट टॉय, मफलर, सूती कपड़े, एल ई डी बल्ब, चाइनीज फूड आइटम स्टॉल, नमकीन, विभिन्न प्रकार के स्नैक्स, जेम, सॉस, मिट्टी के बर्तन इत्यादि उत्पाद सम्मिलित थे। उत्सव का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक निदेशक, डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल एवम इनक्यूबेशन मैनेजर अंडर एन आर एल एम सहसपुर, श्री चंद्रजीत जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उत्सव को संबोधित कर चंद्रजीत जी ने समस्त मातृ शक्ति को शिक्षित व स्वालंभी बनने का संदेश दे अपने आय के स्रोत को सुदृढ़ करने का मार्गदर्शन दिया, एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में नारी शक्ति को एन आर एल एम से लाभान्वित होने को जागरूक किया। माया देवी एजुकेशनल फाउंडेशन की प्रबंधक निदेशक डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल ने भी समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए महिलाओं को आत्म निर्भर होने व स्वरोजगार के आयामों का चयन कर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। उत्सव में पतंगबाजी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति भी की गई। विभिन्न राज्य के छात्र छात्राओं द्वारा अपने राज्य की पारंपरिक वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण कर अनेकता में एकता के भाव को दर्शाया गया। डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल जी द्वारा सभी उपस्थित उद्यमियों को सम्मानित भी किया।उत्सव में माया देवी एजुकेशनल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ आशीष सेमवाल, कैम्पस डीन डॉ मनीष पांडे, अपर निदेशक गौरव तोमर, उपनिदेशक आशुतोष बडोला, दो बार राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित उद्यमी गीता देवी व अन्य उद्यमी स्वाति, पूजा, पूनम, उर्मिला, संतोषी, रचना, मीनू, दीपा, गुलिस्तां, सुषमा, कमला, नीलम, सुनीता, चंदा, मधु आदि उद्यमी मौजूद थे। अन्ततः फाउंडेशन द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें न केवल माया परिवार व प्रतिभागी बल्कि समस्त आगंतुकों को मकर संक्रति का अनिवार्य प्रसाद खिचड़ी व छांछ वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *