उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक मयंक जोशी (पूर्णतः दृष्टि बाधित) पूर्व राष्ट्रीय स्तरीय ब्लाइंड फुटबॉल प्लेयर आगामी अक्टूबर माह में होने वाले राष्ट्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रही उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम के सहयोग हेतु वरिष्ठ समाजसेवी डा० फारूक से मिले।
इस दौरान डॉक्टर फारूक ने ब्लाइंड फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत वर्ष के समान इस वर्ष भी राष्ट्रीय चैंपियन बनकर उत्तराखंड लोटेंगे ऐसी शुभकामनाएं हैं अवश्य ही हमारे दृष्टिबाधित दिव्यांगजन हर दिशा में अपनी प्रतिभा का कौशल मनवा रहे हैं और आम समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण बन रहे हैं हमें आवश्यक है सभी दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों को खेलकूद में भी आगे बढ़ाएं और उनको जन सामान्य से अधिक उत्साहवर्धन करें। इस दौरान उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अनंत प्रकाश मेहरा तथा संस्थापक सचिव निरुपमा रावत भी उपस्थित रहे। संस्थान की सचिव निरुपमा रावत ने बताया विगत वर्ष उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने भी प्रतिभाग किया था तथा राष्ट्रीय चैंपियन बनकर सभी को आश्चर्यचकित किया था। इस वर्ष हमारी महिला टीम प्रतिभाग करने में असमर्थ हैं दिव्यांगजन महिलाओं का खेलों में कौशल दिखाना अनुकरणीय है और उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऐसी दिव्यांग बालिकाओं को आह्वान करता है जो ब्लाइंड स्पोर्ट्स में आगे बढ़ना चाहते हैं। हम उनके प्रशिक्षण के लिए तैयार हैं। शीघ्र अति शीघ्र उत्तराखंड में ब्लाइंड स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत हो इसके लिए तत्परता से संगठन कार्य कर रहा है।