देहरादून । रक्षाबंधन ,करवाचौथ ,आदि की छुट्टी को लेकर दिया राष्ट्रपति को एस 0 डी ०एम के माध्यम से बजरंग दल ने ज्ञापन।
आज विहिप एव बजरंग दल विभाग ने सयुक्त रूप से एकठा होकर ज्ञापन दिया,गयपन में उन्होंने कहा रक्षाबंधन ,करवाचौथ आदि महिलाओ के बड़े त्योहारों है पर इन त्योहारों की छुट्टी उत्तराहांड सरकार ने रद्द कर दी।
जिससे उत्तराखंड सरकार ने सन्देश दिया है की हमारे कहने और करने में बड़ा अंतर है। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संंयोजक विकास वर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सार्वजानिक छुट्टी के लिए अधिसूचना जारी की जाये ताकि पूर्व की भाती इन त्योहारों का महिलाये आराम से मना सके। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विहिप दर्शन लाल भंम्भ , बजरंग दल विभाग संंयोजक विकास वर्मा , संगठन मंत्री प्रखंड ,राहुल कुमार
प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक , महानगर गौरक्षा प्रमुख संजीव बालियान , नरेश प्रजापति , प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद , प्रखंड संयोजक संदीप खत्री , हिन्दू हैल्थ लाईन संयोजक कमल बिज्लवाण, महानगर मिडिया प्रमुख गौरव ढिंगिया वअन्य लोग ज्ञापन देने मे उपस्थित रहे।
ज्ञापन लेने मे प्रशासनिक अधिकारी देहरादून SDM महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित हुआ