हल्द्वानी – शनिवार को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा अपने शिविर कार्यालय में लगभग 86 फरियादियो की समस्यायें सुनी और अधिकांश समस्याओ का मौके पर ही निराकरण किया। उन्होने अधिकारियों से कहा है कि जनसमस्याओ को युद्वस्तर पर निस्तारित करें तथा पृष्ठांकित किये गये जनशिकायत सम्बन्धी आवेदनों पर गौर करते हुये तत्परता से कार्य करें साथ ही आवेदक को उसकी जानकारी अवश्य दें।
शिविर मे एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था द्वारा महिला चिकित्सालय मे नवनिर्मित भवन को प्रारम्भ करने का अनुरोध किया, धेय संस्था द्वारा भीमताल नगर के मल्लीताल स्थित मिनी स्टेडियम में शौचालय व ड्रैसिंग रूम बनवाने, शेर सिह कण्डारी ने कहा कि नैनीताल कालाढूगी मार्ग बूढापहाड के नाले मे गाडियो द्वारा कूडा आदि डाला जाता है जिससे जल प्रदूषित हो जाता है। उन्होने जिलाधिकारी से नाले की सफाई कराने का अनुरोध किया। ग्राम पतलिया निवासी भुवन चन्द्र ने बताया कि भूमि बन्दोबस्त उपरान्त उनके पिताजी का नाम तैयार अभिलेखों मे दर्ज ना होने की शिकायत की। पूर्व सैनिक प्राण दत्त पाठक ने कहा कि उनका पुत्र 2005 से नौकरी के लिए गया था जो लापता हो गया था। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध मे पुलिस अधिकारियों को लापता पुत्र के खोज के सम्बन्ध में निर्देश दिये।
लोगो द्वारा सडक बिजली पानी, स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याये भी रखी।