रुड़की/देहरादून। श्री श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा जी पंडित राम गोपाल शर्मा जी महाराज के सुपुत्र गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हरिप्रसाद शर्मा जी महाराज का शुभ आगमन दिनांक 23 सितंबर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे हार्मिलाप धरमशाला साकेत रुड़की में विगत वर्षों की भाषा इस वर्ष भी हो रहा है श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों में उनकी आगमन को लेकर विशेष उत्साह बना हुआ है।
श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों के द्वारा प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत सत्कार उनके आगमन के उपलक्ष में सुंदरकांड का पाठ कराया जाता है श्री अलवर वाले बाबा जी सुंदरकांड के पाठ में भाग लेकर उसके पश्चात अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं तथा प्रसाद वितरण करते हैं इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
श्री अलवर वाले बाबा जी हरिद्वार एवं दिल्ली में स्थित हनुमान मंदिर में अपनी गद्दी लगाते हैं पूरे देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर भक्तों के द्वारा हनुमान जी की गदा लगाई जाती हैं सकल गद्दीओ के स्वामी श्री अलवर वाले बाबा जी हैं।
रुड़की में दिनांक 23 सितंबर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे श्री अलवर वाले बाबा जी पहुंचेंगे रुड़की में श्री अलवर वाले बाबा जी के भारी संख्या में अनुयाई रहते हैं जो वर्षों से श्री अलवर वाले बाबा जी का स्वागत समारोह आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आयोजन करते चले आ रहे हैं।