पन्तनगर विश्वविद्यालय के संचार केंद्र को बनाया जाएगा जन उपयोगी :मन्डलायुक्त

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी/ पंतनगर – गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं आयुक्त कुमाऊँ मंडल श्री राजीव रौतेला ने बीते रोज जीबी पंत विश्वविद्यालय के संचार केंद्र का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा की पंतनगर विश्वविद्यालय के संचार केंद्र को सक्रिय करते हुए जन उपयोगी बनाया जाएगा साथ ही विश्वविद्यालय के शोध कार्यों के अलावा प्रगतिशील किसानों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई जाएंगी । श्री रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में संचार केंद्र की कैमरा टीमें जाकर जनपदों में हो रहे विकास कार्य एंव कृषि के साथ ही प्रगतिशील किसानों के कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों के सहयोग से कराया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित होने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन कृषि मेलों,गोष्ठियों, सेमिनार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों में किया जाएगा, इसके साथ ही इन फिल्मों का प्रदर्शन लखनऊ बरेली तथा दिल्ली दूरदर्शन के माध्यम से भी कराया जाएगा। श्री रौतेला ने कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियों और अनुसंधानों को जनमानस तक श्रव्य दृश्य साधनों विशेषकर फिल्मों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है कि आने वाले वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी की जाए, इस उद्देश की प्राप्ति के लिए स्वस्थ प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है और जिसमें विश्वविद्यालय के संचार केंद्र को अहम भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि संचार केंद्र को प्रदेश भर के सभी जिला सूचना कार्यालय से भी समन्वय कराया जाएगा ताकि विश्वविद्यालय का संचार केंद्र एवं सूचना विभाग संयुक्त रूप से इस दिशा में कार्य करते हुए और अधिक बेहतर प्रचार प्रसार कर सकेंगे। उन्होंने कहा की पंतनगर संचार केंद्र में कार्यरत सामुदायिक रेडियो स्टेशन को और अधिक बेहतर तरीके से कार्य करना होगा । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बतौर आयुक्त कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया कि जाता रहा है और कहीं भी पंतनगर जनवाणी सामुदायिक रेडियो का प्रभाव एवं प्रसार देखने को नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा की कि उनके द्वारा संचार केंद्र की अलग से समीक्षा की जाएगी । निरीक्षण के दौरान पंतनगर के मीडिया कर्मियों ने बताया कि संचार केंद्र द्वारा काफी विलंब एंव देर से प्रेस नोट जारी किया जाता है,जिससे समाचार पत्रों में उचित स्थान नहीं मिल पाता है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद निदेशक संचार एसके बंसल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम खत्म होने के 15 मिनट के भीतर प्रेस नोट रिलीज हो जाना चाहिए ताकि समाचार पत्रों में विश्वविद्यालय की खबरों को उपयुक्त स्थान मिल सके । श्री रौतेला ने बताया कि संचार केंद्र एवं मीडिया कर्मियों के मध्य किसी भी प्रकार की संवाद हीनता नहीं होने दी जाएगी। आयुक्त ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी समाचार एवं सूचनाएं द्रुतगति से पहुंचाने के लिए अलर्ट जीबी पंत यूनिवर्सिटी इंफॉर्मेशन व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है। विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं एवं प्रेस रिलीज पत्रकारों के मेल के अलावा इस ग्रुप पर भी उपलब्ध रहेंगी। श्री रौतेला ने निदेशक प्रसार डॉक्टर वाईपीएस डबास को निर्देश दिए कि वह विश्वविद्यालय के शोध कार्य को कृषि में उपयोग के लिए विश्वविद्यालय का फेसबुक अकाउंट,इंस्टाग्राम, टि्वटर पर अकॉउंट बनाया जाए तथा सभी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाई जाएं । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी के सभी क्रियाकलापों एवं अनुसंधानों को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनसाधारण तक पहुंचाए जाए।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार डा.वाई.पी.एस.डबास, निदेशक संचार डा.एस.के.बंसल,उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, प्रभारी प्रकाशन डा.नरेश कुमार, डा.शिवेन्द्र कश्यप, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *