देहरादून : गंगा मां के अविरल प्रवाह हेतु कानून बनाने की मांग का लेकर 111 दिन के अनशन के बाद शहीद हुए स्वामी सानन्द (जीडी अग्रवाल) की मौत की सीबीआई जांच की जाय। उक्त मांग करते हुए अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि स्वामी सानन्द की मौत के लिए उनके गुरू एवं मातृसदन ने उनकी हत्या का अंदेशा व्यक्त किया इसलिए उनकी मौत के असली कारणों का पर्दाफाश होना चाहिए और इसके लिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
श्री गर्ग ने कहा कि स्वामी सानन्द का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता उनको हमेशा गंगा के सच्चे सपूत के रूप में याद किया जायगा । विकास गर्ग ने कहा गंगा, गाय व राम मन्दिर केवल चुनाव में वोट के लिए याद आते हैं। स्वामी सानंद गंगा के संरक्षण संवर्धन के लिए संघर्ष कर रहे थे, उनकी प्रार्थना चिट्ठीयों व अनशन को नजर अंदाज कर दिया, जिसके कारण स्वामी सानन्द को अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी।