कुमाऊ मन्डल मे संचालित दो करोड़ से अधिक की योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली

हल्द्वानी/देहरादून – सचिव मुख्यमंत्री एवं मंडलायुक्त श्री राजीव रौतेला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में मंडल भर में चलाई जा रही है 2 करोड रूपये से अधिक की योजनाओं की गहन मैराथन समीक्षा की।
श्री रौतेला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करें, अनावश्यक विलम्ब न करें, इससे प्रोजेक्ट की लागत बढ़ती है जिसका दबाव शासन पर आता है और जनहित की योजनाएं धरातल पर मूर्त रूप न ले पाने के कारण जनता लाभांवित नहीं हो पाती हैं। लिहाजा सभी सभी कार्यदायी संस्थाओं को चाहिए कि वह उपलब्ध धनराशि का समय के सदुपयोग करें तथा उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें ताकि शासन से बजट की अगली किस्त रिलीज हो सके। श्री रौतेला ने कहा की विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारी लचर एवं गैर नियोजित कार्यप्रणाली से निर्माण कार्य अधूरे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का निर्माण हो रहा है उसके उदासीनता भी कम नहीं देखने को मिलती। उन्होंने मंडल भर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने जनपदों में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करें, इसके साथ ही संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था संयुक्त रूप से कार्यस्थल का मौका मुआयना करें तथा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन हो तो उसे जिलाधिकारी प्राथमिकता से निस्तारित करें और यदि आवश्यक हो तो उनके माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र मोतीनगर के प्रधानाचार्य डा0 अनिल कुमार का मुख्यालय से गायब रहने और देहरादून मे लोकेशन मिलने पर सचिव मुख्यमंत्री श्री रौतेला ने स्वास्थ्य सचिव को निलंबन किये जाने संस्तुति देने की बात कही तथा अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित ना करने के निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को दिये।
आयुक्त ने कहा कि आपसी समन्वय एवं अनुश्रवण के माध्यम से निर्माण कार्यों को तत्परता से पूरा किया जा सकता है, इसके लिए हमें पूर्ण समर्पण की भावना एवं स्वस्थ नियोजन के साथ कार्य करना होगा। श्री रौतेला ने जिलाधिकारियों से कहा कि वह कार्यदायी संस्थाओं से ऐसे निर्माण कार्यों की सूची प्राप्त करें, जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है। पूर्ण हो चुके कार्यों का जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करा कर जनता को शीघ्र समर्पित किये जाए। उन्होंने कहा सभी प्रकार के विकास कार्य जनहित के लिए किए जाते हैं, लिहाजा सभी लोग जनहित का ध्यान रखें और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत करें। श्री रौतेला ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि बहुत से आईटीआई में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण भवनों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वह जिलाधिकारियों से संपर्क कर, आईटीआई व अन्य भवनों की सूची प्राप्त करें जोकि बिना विद्युत कनेक्शन के स्थानांतरित नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंडल भर में सभी तैयार भवनों में विद्युत कनेक्शन का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए। श्री रौतेला ने कहा कि लगभग यही स्थिति पानी के कनेक्शन को लेकर भी है, लिहाजा जल संस्थान के मंडली अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर इस बात को सुनिश्चित करें कि जो भवन पूर्ण हो चुके हैं, उनमें पानी का कनेक्शन प्राथमिकता पर लग जाए, यदि कोई समस्या हो तो उसके लिए वह संबंधित जिले के जिलाधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराएं।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि कि मंडल में पर्यटन विकास के लिए 82 करोड़ की धनराशि उपलब्ध है, बावजूद इसके कुमाऊँ मंडल विकास निगम व पर्यटन विभाग के स्तर से मंडल में विकास के लिए स्थापना सुविधा जुटाए जाने की दिशा में कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खेद जनक स्थिति है। समीक्षा के दौरान श्री रौतेला ने पाया कि हल्द्वानी गौलापार में बनने वाले आधुनिकतम चिड़ियाघर के लिए लगभग 5 करोड़ की धनराशि उपलब्ध है, बावजूद इसके केवल बाउंड्री वॉल के निर्माण के कार्य के बाद कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है। इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह पृथक से कुमाऊं मंडल विकास निगम, पर्यटन एवं वन विभाग की समीक्षा करेंगे। बैठक में उपस्थित न रहने पर श्री रौतेला ने निदेशक जनजाति कल्याण बीआर टम्टा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर आयुक्त संजय खेतवाल को दिए। आयुक्त ने पिथौरागढ खेल स्टेडियम के उच्चीकरण हेतु 400 मीटर लेन निर्माण कार्य लागत 454.73 लाख रूपये, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनकोट पिथौरागढ का निर्माण कार्य लागत 263.96 लाख ,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बाजपुर भवन निर्माण लागत 1263.58 लाख, राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय खटीमा लागत 441.96 लाख, कुमायू मण्डल विकास निगम नैनीताल मुख्यालय भवन पुननिर्माण कार्य लागत 466.06 लाख, महिला डिग्री कालेज जसपुर लागत 333.00 लाख, महुआखेडा गंज मे महिला इन्टर कालेज के भवन निर्माण लागत 384.21 लाख के निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी ली निर्माण कार्यो पर कार्यदायी सस्थाओं की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, डॉक्टर नीरज खैरवाल उधम सिंह नगर, एसएन पांडेय चम्पावत, रंजना राज गुरू बागेश्वर, नितिन सिंह भदोरिया अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, विनीत कुमार, आलोक कुमार पांडेय, श्याम सुंदर सिंह पांगती, वंदना, आरटीओ राजीव मेहरा, आरएफसी एवं गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल, मुख्य अभियंता लोनिवि केपी जोशी, अधीक्षण अभियंता जीसी विश्वकर्मा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. सीपी बांसवाड़ा, सामान्य प्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम जीएस मर्तोलिया, निदेशक परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य डॉक्टर तारा आयर्, अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सीके सकलानी के अलावा उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या राजेंद्र तिवारी तथा बड़ी संख्या में कई संस्थाओं के आला अधिकारी मौजूद थे
—————————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *