हल्द्वानी (सूचना) -सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन तथा अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त कुमायू श्री राजीव रौतेला को ध्वज एवं बैज लगाया।
सशस़्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आयुक्त श्री राजीव रौतेला ने मण्डल वासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाआंे को स्मरण करने और उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। आयुक्त ने कहा कि अदम्य साहस, पराक्रम एवं देश की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले तथा विषम परिस्थियों में आम नागरिको के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले हमारे वीर सैनिकों पर भारत के प्रत्येक नागरिक को गर्व है।
आयुक्त श्री रौतेला ने मण्डल के प्रत्येेक नागरिक से सशस्त्र झण्डा दिवस कोष में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की अपील की है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उधमसिह नगर डा0 नीरज खैरवाल, चम्पावत एसएन पाण्डे, बागेश्वर सुश्री रंजना राजगुरू, अल्मोडा नितिन सिह भदौरिया, अपरजिलाधिकारी हरवीर सिह, उधमसिह नगर उत्तम सिह चैहान, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी उपस्थित थे।
——————————————-
योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना 7055007008-9837230927