हल्द्वानी/नैनीताल (उत्तराखंड)– उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनहित मे जारी अटल आयुष्मान योजना अन्तर्गत प्रत्येक निवासी का गोल्डन कार्ड बनाने मे सभी अपना योगदान करेें, यह बात मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय विष्ट ने गौलापार मे देवलातल्ला ग्राम में गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम मे कही। इस कार्यक्रम में 523 कार्डो का वितरण किया गया तथा 285 व्यक्तियों का योजना मे रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होने कहा कि 1350 प्रकार के रोग अवस्थाओं मे सभी सरकारी चिकित्सालय मेडिकल कालेज तथा सूचीबद्व निजी चिकित्सालयों मे कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान त्रिलोक सिह नौला, गणेश विष्ट, उपप्रधान दीप देवी, राजेन्द्र तिवारी, हरीश आर्य, राजेन्द्र चुफाल, पूरन सिह नौला,विनीता नौला सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।