हरिद्वार से गंगा जल ले कर आ रहे कांवड़ियो पर योगी आदित्यनाथ ने हैलीकाप्टर से की पुष्प वर्षा

उत्तराखण्ड

हरिद्वार /मुजफ्फरनगर- हरिद्वार से गंगा जल अपने आराध्य देव पर जलाभिषेक करने के लिये रवाना हुए शिवभक्त कांवडियों पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की। इस शानदार नजारे को देखने के लिये जगह-जगह लोगों का हूज्जूम लग गया।
लगभग चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा से हेलीकाप्टर से रवाना हुए। उनके साथ मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। हरिद्वार से दिल्ली तक जाने वाले कांवडियों पर मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकाप्टर से ही पुष्प वर्षा की गई। उन्होंने इस शानदार नजारे को हेलीकाप्टर से ही निहारा। मेरठ से मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र तक हेलीकाप्टर ने दो चक्कर लगाये। उडान के दौरान हेलीकाप्टर काफी नीचे तक आया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाईवे पर कांवडियों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया। शिवभक्त कांवडियों पर अपने हाथों से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। उनके साथ मौजूद फोटोग्राफर इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद कर रहा था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि महाशिवरात्रि तक प्रतिदिन हरिद्वार से दिल्ली के बीच जगह-जगह कांवडियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाये। इस दौरान सडक मार्ग पर भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते रहे।

2 thoughts on “हरिद्वार से गंगा जल ले कर आ रहे कांवड़ियो पर योगी आदित्यनाथ ने हैलीकाप्टर से की पुष्प वर्षा

  1. अभी तक C M योगी जी प्रदेश और देश हित में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।हम सब को उनकी सरहाना करके उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए।विरोधी दल जाती पाती के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं और योगीजी के अच्छे कार्यों को करने में रोड़ा अटका रही हैं हमे ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
    आज के समय में बीजेपी के अलावा कोई भी राजनीतिक पार्टी देश और हिंदुओं के लिए कोई बात नही करती वो सिर्फ अपने फायदे के लिए दिन्दुओं को उच्च नीच के नाम पर बाट कर दंगे फसाद कराना चाहती है जिससे देश ओर हिन्दू कमजोर होगा हम सब को इस चुनोती का डटकर सामना करना है।
    जय भारत।

  2. हम सबको प्रयास करके अपने उच्चारण और लेखन में परिवर्तन करके देश के लिए इंडिया या हिंदुस्तान की जगह भारत का प्रयोग करना चाहिए,इंग्लिश में भी इंडिया की जगह भारत(bharat) लिखें
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *