देश में कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का प्रभाव गरीब जनता पर देखा जा रहा था, उन्हें रोजगार हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज का एलान किया है। सरकार के इस कदम की विपक्ष ने भी तारीफ की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये आर्थिक पैकेज सही दिशा में पहला कदम है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आज सरकार द्वारा वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की गई, यह सही दिशा में पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दैनिक वेतन भोगियों, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्जदार है जो चल रहे बंद का खामियाजा भुगत रहे हैं।’