अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव का देख सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) बैकफुट पर आ गया है। दो महीने बाद ही अमेरिका में मास्क की वापसी हो गई है।
वहीं अब सीडीसी ने कहा है कि टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण है या किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो उन्हें भी कोरोना की जांच करानी होगी। सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वैलेंस्की ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट पुराने वैरिएंट से अलग है। टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर टीका लगवा चुके लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उनमें कोरोना के लक्षण हैं या वे किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच जरूर करवाएं। इससे पहले सीडीसी ने कहा था कि टीका लगवा चुके लोगों को जांच की कोई जरूरत नहीं है। संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच सीडीसी ने सभी से मास्क पहनने की अपील की है। खासतौर पर बंद और सार्वजनिक स्थानों पर क्योंकि ऐसे स्थानों से संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है। डॉ. वैलेंस्की का कहना है कि परीक्षण में पता चला है कि टीका की दोनों खुराक ले चुके लोग डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आते हैं तो उनके भीतर बड़ी मात्रा में वायरल लोड हो सकता है जिससे दूसरे लोग संक्रमित हो सकते हैं।