देहरादून। उत्तराखंड में छह और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से पांच लोग तब्लीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं। राज्य में चौबीस घंटों में नौ नए कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर उत्तराखंड में अभी तक संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई हैं। हालांकि, इनमें से दो स्वस्थ होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। निजामुददीन प्रकरण के बाद जमातियों की खोजबीन और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अचानक ऊपर चढ़ गया है। अभी तक उत्तराखंड को सेफ जोन में मान रहे लोगों की आशंका भी गहरा रही है। शुक्रवार को 98 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिसमें छह संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।