भगत सिंह कॉलोनी के नवजात की मौत

उत्तराखण्ड

देहरादून- कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पाबंद की गई भगत सिंह कॉलोनी के सात दिन के बच्चे की मौत हो गई है। तबीयत खराब होने पर बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (महिला अस्पताल) में भर्ती कराया गया था। बच्चे की मौत की वजह सिवियर सेप्टिक शॉक बताई गई है। एहतियात के तौर पर बच्चे का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले में विभागाध्यक्ष व बच्चे का उपचार कर रहे डॉक्टरों से रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के अनुसार, भगत सिंह कॉलोनी की एक गर्भवती को बीती 13 अप्रैल को महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला हॉटस्पॉट क्षेत्र की रहने वाली थी, लिहाजा एहतियात के तौर पर उसकी कोरोना जांच भी कराई गई। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चार दिन अस्पताल में रहने के बाद मां-बच्चे को 17 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पहुंचने पर बच्चे को फीडिंग में दिक्कत आ रही थी और वह लगातार उल्टियां कर रहा था।  डॉ. एनएस खत्री के अनुसार पहली बार जब बच्चे को अस्पताल लाया गया, उसे उल्टियां हो रही थीं। फीडिंग के बाद वह रो रहा था। पर रविवार को स्वजन उसे अस्पताल लाए तो स्थिति गंभीर थी। उसे निक्कू वार्ड में भर्ती कर पांच डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया। लेकिन इंफेक्शन ज्यादा होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *