देश मे मॉनसून बहुत पहले दस्तक दे चुका है लेकिन अभी भी कई राज्यों को इसका बेसब्री से इंतजार है। मौजूदा समय में देश में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई है। इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में गर्मी का तापमान और बढ़ गया है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी जारी की है।
दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली, भिवाड़ी, झज्जर, दादरी-चरखी, भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी ठंडा रहेगा। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
राजस्थान में भी बारिश के आसार
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बादल गरजने के साथ-साथ बारिश भी पड़ सकती है। इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।