उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के मुफ्त बिजली देने के एलान को चुनाव स्टंट बताते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस विरोध-प्रदर्शन कर रहे आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई। वहीं पुलिस को चकमा देकर कुछ आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) को गिरफ्तार करने की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि देश की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुफ्त बिजली देने का भाजपा का सिर्फ चुनावी जुमला है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया। अब चुनाव को देखते हुए मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। आप नेता रविंद्र जुगरान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुफ्त बिजली देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है। आप नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा जुमलेबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।