भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। कभी संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कभी बढ़ जा रहे हैं। शनिवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। तीन हजार कम मरीज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 41,649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 593 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 44 हजार मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 41 हजार 649 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 593 लोगों की जान चली गई । वहीं 37, 291 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,13, 993 हो चुकी है, जिनमें 3,07,81,263 मरीज ठीक हो गए। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,23,810 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 46,15,18,479 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.69 फीसदी पर है।