लखनऊ-बुंन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवँ सामाजिक सहयोग परिषद लखनऊ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी एडवोकेट ने संस्था की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी की जयंती पर उन्हेें कोटि,कोटि नमन किया। उन्होंने नेता जी की महानता से अवगत कराते हुए बताया कि स्वतंत्रता हेतु सेना खडी करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने आई.सी.एस. उत्तीर्ण होकर भी ब्रिटिशों की चाकरी नहीं की । अंग्रेजों की स्थानबद्धता से पलायन कर उन्होंने जापान से ‘आजाद हिन्द सेना के माध्यम से क्रांतिकार्य आरंभ किया । ‘आजाद हिन्द सेना’ ने इंफाल- कोहिमा मार्ग से हिन्दुस्थान में प्रवेश कर वहां का प्रदेश स्वतंत्र किया व ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, यह घोषणा सत्य कर दिखाई ।
श्री तिवारी ने आव्हान किया कि हम सब मिलकर राष्ट् निर्माण हेतु नेताजी के इस त्याग पूर्ण जीवन का स्मरण कर प्रेरणा ले और राष्ट्र हेतु तन-मन-धन के त्याग का संकल्प लें।