यदि हम ऐसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की चर्चा करें, जो हमारे देश में तेजी से बढ़ी हैं, पर जिन्हें रोकना निश्चित तौर पर संभव है तो इसमें मुख कैंसर का निश्चय ही महत्वपूर्ण स्थान होगा। ग्लोबल कैन के अनुसार, वर्ष 2012-18 के दौरान कैंसर के मामलों में 114 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत में यह पुरुषों का सबसे सामान्य कैंसर है। पुरुषों को होने वाले सब कैंसरों में इसका प्रतिशत 11 है। बांग्लादेश में हुए एक अध्ययन के अनुसार जो नए कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 20 प्रतिशत मुख कैंसर के हैं। पाकिस्तान में पुरुषों के कैंसर में मुख कैंसर का प्रमुख स्थान है, तो महिलाओं के लिए भी यह एक बड़ी समस्या बन चुका है। इस तरह दक्षिण एशिया इस गंभीर रोग के केंद्र में है। पर एक अच्छी खबर यह है कि इस गंभीर और बेहद दर्दनाक रोग को कम करने के निश्चित उपाय उपलब्ध हैं।
इनमें से मुख्य समाधान यह है कि तंबाकू और शराब के सेवन को जितना कम किया जाएगा, उतना ही रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। हालांकि अन्य कारण भी हैं, जैसे एचपीवी 16 यौन संक्रमण वायरस, मुख की सफाई का अभाव, जंक फूड का अधिक व फल-सब्जी का कम सेवन, पर ये सब कारण दूसरी श्रेणी के हैं व अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण हैं। इन सभी पर ध्यान देना चाहिए, पर सबसे बड़ा समाधान है कि तंबाकू और शराब के सेवन में तेजी से कमी लाई जाए।