पीड़ित ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
देहरादून। दून में धोखाधड़ी से शादी किए जाने का मामला सामना है पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे ना केवल तलाक की बात छुपाई गई और पहले पति से बच्चा हैं यह बात भी नहीं बताया गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। रोहित निवासी सहारनपुर रोड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व निशा परिहार निवासी लाइनपार टूंडला जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से उसका विवाह हुआ था। पीड़ित ने बताया कि निशा ने उसे गुमराह करके धोखाधड़ी से शादी की थी। महिला ने बताया था कि वह तलाकशुदा है और उसका एक बच्चा है जबकि दूसरा बच्चा वह अपनी बहन के पास छोड़ रखी थी। जिस पर पीड़ित उसकी बातों पर आ गया और महिला से विवाह कर लिया बाद में पता चला कि निशा का अपने पहले पति से कोई तलाक नहीं हुआ और दूसरा बच्चा भी। एसएसपी को सौपे प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही महिला उससे लड़ाई झगड़ा करने लगी थी झगड़ा करके वह अपने घर चली गई। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी महिला ने उसे झूठे तथ्य देकर और धोखाधड़ी से विवाह किया था जिस पर उचित कार्रवाई की जाए।’