कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ. हरक सिंह का पुतला दहन कर की नारेबाजी

उत्तराखण्ड

देहरादून। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल के नेतृत्व में स्थान श्री लाल चौक पर श्रम भाजपा के श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का मुर्दाबाद करते हुए पुतला दहन किया गया जिसमें दिनेश सिंह कौशल ने कहा कि कर्मचारी कल्याण बोर्ड में जिस तरह से आपसी लड़ाई करते हुए श्रम विभाग की ओर से कोई काम नहीं किया इसके जिम्मेदार कौन है इनकी अपनी हितों की लड़ाई के कारण व श्रमिकों ने इसका खामियाजा भुगता भारतीय जनता पार्टी के श्रम मंत्री की ओर से ऐसा खेल खेला जो बहुत ही शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी के विधायकों मंत्री और पार्षदों ने अपने लोगों को कर्मकार कल्याण बोर्ड के बजट से साइकिल आर्किड इत्यादि बांटने का काम किया मजदूरों के रुपयों का बंदरबांट किया गया जो कि भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा दिखाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोर उनियाल, पंकज थापा, होरीलाल, पूनम कंडारी, सावित्री थापा, शिवम कुमार, लकी राणा, मनीष गर्ग, संदीप चमोली , आयुष सेमवाल, अभय, बलजीत,गौरव कुमार ,आरुषि ,प्रवीण अरोड़ा, कांति बल्लभ भट्ट ,हरदीप सेठी ,कृष्णा देवी ,विनोद सेमवाल, अनीता शर्मा ,अरविंद ,हरीश कुमार, और महानगर अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बेदी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *