कण्वघाटी (कोटद्वार) में भाबर के हल्दूखाता में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि चयनित करने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने हल्दूखाता बिजली घर के लोकार्पण के लिए आ रहे वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाए। लोगों ने मंत्री का काफिला रोककर ट्रंचिंग ग्राउंड के आदेश को निरस्त करने की मांग की। मंत्री की ओर से आश्वासन न मिलने पर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे कंचनपुर, हल्दूखाता में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में लोगों ने वन एवं ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाकर विरोध करने का निर्णय लिया। काले झंडे दिखाने की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। लोगों ने मौके पर ऊर्जा मंत्री का काफिला रोक दिया और उनके हल्दूखाता के ट्रंचिंग ग्राउंड को निरस्त कर अन्यत्र भूमि चयन की मांग की। इस पर मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और उक्त निर्णय को निरस्त करना उनके बस में नहीं है। मंत्री की बात सुनकर लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने हंगामा करते हुए काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोधी भाजपा कार्यकर्ता भी उनके साथ नारेबाजी में शामिल हो गए। कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध के आंदोलन तेज किया जाएगा।