भारत में कोरोनावायरस के प्रतिदिन मिलने वाले केस लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। एक दिन पहले ही देश में कोरोना के नए मामले 2.64 लाख के पार पहुंच गए थे। पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो भारत में एक बार फिर कोरोना के 2.70 लाख केस मिलने का अनुमान है। हालांकि, इस बीच जो एक चौंकाने वाला ट्रेंड है, वह है मुंबई और दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आने का। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी में यह कमी कोरोना की पीक आ जाने की वजह से आई है या दोनों ही जगहों पर टेस्टिंग की संख्या में कमी की भी भूमिका है।दिल्ली में गुरुवार, 12 जनवरी को कोरोना के सबसे ज्यादा 28 हजार 867 केस दर्ज हुए थे। हालांकि, शुक्रवार को यह आंकड़ा 24 हजार 483 पर आ गया। यानी एक ही दिन में राजधानी में कोरोना केसों में करीब 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई। उधर मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 13 हजार 702 मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को यहां भी कोरोना के मामलों में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई और नए संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 317 पर आ गया। इससे पहले भी मुंबई में कोरोना के केस लगातार नीचे आ रहे हैं।