उत्तराखण्ड में न दिल्ली मॉडल चला और न ही मुफ्त योजनाओं का जादू

उत्तराखण्ड
  • सरकार तो क्या बनाते, एक विधायक भी नहीं बना पाई आम आदमी पार्टी
  • 70 में से 67 सीटों पर आप प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये
  • केजरीवाल का कोई भी दांव नहीं आया काम

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार बनाने का ख्वाब लेकर प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हो पाई। इतना ही नहीं पहली बार सभी सीटों पर बड़ी-बड़ी बातें कर और मुफ्त योजनाओं की गारंटी देकर मैदान में उतरे प्रत्याशी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से जीतकर विधानसभा तो क्या पहुंचते अपनी जमानत तक जब्त करा बैठे।  70 में से 67 सीटों पर आप प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाये। उत्तराखंड में लोगों को दिल्ली मॉडल पसंद नहीं आया और न ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मुफ्त गारंटी योजनाओं से जनता को पूरी तरह आर्कषित कर पाये। 70 में से 4 प्रत्याशी ही कुछ संघर्ष कर पाये।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल के नाम पर सब्जबाग दिखाने वाले केजरीवाल का जादू किसी सीट पर नहीं चल पाया। शायद यही कारण है कि पार्टी को इतनी बुरी तरीके से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। आप के लिए संगठन का मजबूत न होना, नए चेहरों पर दांव खेलना, पहली ही बार में 70 सीटों पर उतरना, चुनाव के आखिरी महीने में प्रत्याशियों के प्रचार में कमी आना सहित कई ऐसे कारण रहे जो इस चुनाव में आप की सभी सीटों पर बुरी गत कर गया। इस हार से आप क्या सबक लेगी यह आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा।
चार प्रत्याशी ही कर पाए दस हजार का आंकड़ा पार  
देहरादून। विधानसभा चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।  पूरे प्रदेश से आम आदमी पार्टी को सिर्फ 178134 वोट ही मिले। 70 में से चार प्रत्याशी ही दस हजार का आंकड़ा पार कर पाए। जिनमें बागेश्वर से बसंत कुमार ने 16102, बाजपुर से सुनीता टम्टा ने 20100 और काशीपुर से दीपक बाली 16074 व सितारगंज से अजय जयसवाल 10165 वोट पाकर कुछ संघर्ष करने में सफल रहे। वहीं दूसरी ओर 67 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। वहीं, 33 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 1000 से भी कम वोट मिले। जबकि, 32 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 5000 से भी कम लोगों ने पसंद किया, वहीं, आप के सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल की भी जमानत जब्त हो गई।  प्रदेश में आप के 4 प्रत्याशियों को ही 10 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि, बागेश्वर से बसंत कुमार और बाजपुर से सुनीता टम्टा ही अपनी जमानत बचा पाई।उत्तराखंड में आप को एक भी सीट नहीं मिल पाई और राज्य में पार्टी को बस 3-31 प्रतिशत मत मिले हैं।
किसी सीट से किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट
कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री (6161), शिशुपाल सिंह रावत रामनगर(2375), भूपेश उपाध्याय कपकोट(3529) , दीपक बाली काशीपुर (16074), बसंत कुमार बागेश्वर(एस सी)16109, प्रेम सिंह भगवानपुर(एससी)678, अमित जोशी अल्मोड़ा 1665, डिम्पल सिंह राजपुर रोड(एस सी)4127, यूनुस चौधरी जसपुर 9454, सुरेश सिंह बिष्ट सल्ट 628, प्रशांत राय रानीपुर 3355 , विजय शाह घनसाली(एस सी)454,नवनीत राठी मंगलौर 2554, राजेश बिष्ट लोहाघाट 908,मदन महर चंपावत 2557,समित टिक्कू हल्द्वानी 1759, मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी(एस सी) 736, डॉ राजे नेगी ऋषिकेश 2781, हरीश चंद्र आर्य सोमेश्वर(एस सी)588,दिगमोहन नेगी चौबट्टाखाल 1908, प्रवीण बंसल विकासनगर 1883, ई. शादाब आलम पिरान कलियर 2423,नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण 2906 व अजय जायसवाल सितारगंज 10135, गड्डू लाल थराली(एस सी)1866,सुमंत तिवारी केदारनाथ 4647, अमेन्द्र बिष्ट  धनौल्टी 1735, नवीन पिरशाली रायपुर 3992,रविन्द्र आनंद देहरादून कैंट 3265, त्रिलोक सिंह नेगी टिहरी 742, राजू मौर्य डोईवाला3387, ममता सिंह  ज्वालापुर(एस सी)929, मनोरमा त्यागी खानपुर 805, गजेंद्र चौहान श्रीनगर 700, अरविंद वर्मा कोटद्वार 1975, नारायण सुराड़ी धारचूला 643, प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वाराहाट 506, तारा दत्त पांडेय जागेश्वर 840, संजय पांडेय भीमताल 874, डॉ भुवन आर्य नैनीताल (एस सी) 2789, जरनैल सिंह काली गदरपुर 1769, कुलवन्त सिंह(किच्छा) 1671, प्रकाश कुमार पुरोला  538, उत्तम भंडारी देवप्रयाग 1092, भरत सिंह सहसपुर 2235, श्याम बोरा मसूरी 2759, राजू बिराटिया झबरेड़ा 403, दीवान सिंह मेहता डीडीहाट 340, चंद्रशेखर पांडे लाल कुआं 898,आनंद सिंह राणा  नानकमत्ता 3085,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर खटीमा 764, भगवती प्रसाद मंडोली बद्रीनाथ 871, दयाल सिंह बिष्ट कर्णप्रयाग 486, प्यार सिंह नेगी रुद्रप्रयाग 413 , पुष्पा रावत नरेन्द्र नगर 698, सागर भंडारी प्रतानपगर 895, दर्शन डोभाल चकराता (एसटी)485, संजय सैनी हरिद्वार 2142, नरेश प्रिंस रुडकी 753,चंद्रप्रकाश पुन्हेडा पिथौरागढ 730, बबिता चंद गंगोलीहाट(एससी)554, योगेंद्र चौहान धर्मपुर 3162, डॉ. युसूफ लक्सर 815, अविरल बिष्ट यमकेश्वर 454, नरेंद्र गिरि लैंसडाउन 304, नंदन सिंह बिष्ट रानीखेत 656, सुनीता टम्टा   बाजवा बाजपुर (एससी) 20100 , मंजू तिवारी कालाढुंगी 1825, मनोज कोहली श्याम (यमुनोत्री) 583 व नंदलाल को रूद्रपुर से 1212 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *