राजधानी में हर चीज पर महंगाई की मार है। इसका असर सब्जियों के दाम पर भी दिख रहा है। यही वजह है बीते 15 दिनों के भीतर ही टमाटर बढ़े हुए दाम से और भी लाल हो गया है। दो सप्ताह पहले फुटकर में टमाटर का दाम 25 रुपये किलो था, जो कि अब 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, अन्य सब्जियों के दाम में भी इजाफा हुआ है।
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, शिमला मिर्च, आलू, फूल गोभी और फली के दामों में अधिक बढ़ोतरी हुई है। इसकी प्रमुख वजह मंडियों में सब्जियों की आवक कम होना व ढुलाई और दिहाड़ी बढ़ना है। इस वजह से पीछे से ही सब्जी के दाम बढ़े हुए आ रहे हैं।
नई दिल्ली इलाके में दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि बीते 15 दिन पहले टमाटर का भाव 20 से 25 रुपये था, जो बाद में बढ़कर 40 से 50 रुपये तक बिका। अब यह दाम बढ़कर 60 रुपये तक हो गया है। वहीं, शिमला मिर्च का दाम दो सप्ताह पहले 35 रुपये था, जो कि अब 80 रुपये हो गया है। इसी प्रकार फूल गोभी का दाम 40 रुपये से बढ़कर दोगुना 80 रुपये हो गया है।
दुकानदार का कहना है कि बीते दिनों जहां नींबू का दाम आसमान छू रहा था, अब इसके दाम में कमी आई है। नींबू के दाम 250 रुपये से घटकर 150 रुपये पर पहुंच गए हैं। इससे गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिली है।