अब टिकट कंफर्म नहीं होने के झंझट से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्री अब चलती ट्रेन में बर्थ बुक करने के साथ ही सीट की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसी कड़ी में जम्मू-काठगोदाम गरीब रथ ट्रेन के सभी चार टीटीई को टैबलेट सौंपे गए हैं।
ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए रेलवे की ओर से टीटीई को टैबलेट की तर्ज पर हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) दिए जा रहे हैं। इससे टीटीई टिकट की जांच करने के साथ खाली पड़ी सीटों की जानकारी भी अपलोड करेंगे। इसका फायदा अगले स्टेशन पर मौजूद या ट्रेन में सफर कर यात्री को मिलेगा जो करंट बुकिंग काउंटर से टिकट ले सकेगा। इस पहल से टिकट जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता आने के साथ ही बिना कंफर्म सीट के यात्रा कर रहे यात्रियों को राहत मिलेगी। मंगलवार को जम्मू से रवाना हुई जम्मू-काठगोदाम गरीब रथ ट्रेन के सभी चार टीटीई को जम्मू रेलवे स्टेशन के निदेशक उचित सिंघला ने यह टैबलेट सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि अब टीटीई ट्रेन में हाईटेक रूप से यात्री टिकट की जांच करे सकेंगे। टैबलेट पर ही ऑनलाइन चार्ट उपलब्ध होगा। सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।