सेलाकुई: माया कॉलेज के होटल मैनेजमेंट कॉलेज का आज नील हॉस्पिटैलिटी के साथ एमओयू किया गया। एमओयू द्वार कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के छात्र छत्राओ को नील हॉस्पिटैलिटी के सहयोग से देश विदेश के विभिन्न फाइव स्टार होटलों में ट्रेनिंग और नौकरी का मौका मिलेगा। इसके पहले नील हॉस्पिटैलिटी की प्रतिनिधि राजश्री राणावत ने होटल मैनेजमेंट कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल दीपा चावला का धन्यवाद दिया और कहा कि यह एमओयू कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राजश्री राणावत ने सभी छात्र-छात्राओं से मिल कर होटल इंडस्ट्री में उनके भविष्य से जुड़े रोजगार के बारे में बताया।होटल मैनेजमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल दीपा चावला ने कहा कि माया ग्रुप सभी छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार हेतु सभी संभावनाओं पर काम करता रहता है। माया कॉलेज के एमडी डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने सभी छात्र, छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि माया ग्रुप ऑफ कॉलेज सभी विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्द है। डॉ तृप्ति ने कहा कि संस्थान द्वारा उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है और सुदूर ग्रामीण छेत्र के लोगो के लिए निःशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था है। डॉ. तृप्ति ने बताया कि संस्थान द्वारा होटल प्रबंधन और वेल्डिंग प्रशिक्षण निःशुल्क कराया जा रहा है, जिस से उत्तराखंड के बेरोजगार युवा रोजगारपरक कार्यक्रम के बाद स्वरोजगार की तरफ बढ़ सकें। कार्यक्रम का संचालन अवंतिका देवरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष सेमवाल, कैंपस डीन डॉ. मनीष पांडे, उपनिदेशक आशुतोष बडोला,डॉ. अनुराग गोयल, मानसी आदि उपस्थित थे।