बिजली के तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस में लगी आग, 50 बराती थे सवार

देश-विदेश

गाजीपुर। जिले में 11 हजार बिजली के तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम को जाने वाली सड़क पर जा रही बस पर हाई टेंशन बिजली का तार गिर गया। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। बस में सवार यात्रियों के झुलसने आशंका है। अब तक इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि गंभीर रूप से झुलसे कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सभी महाहर धाम के पास एक मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मौके पर आग बुझाने की कोशिश और राहत-बचाव जारी है। अभी तक जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के काझा से लोग शादी में महाहर जा रहे थे। वहीं, सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मऊ के रानीपुर क्षेत्र के खीरियां खाजा की रहने लड़की की शादी जनपद के मुहम्मदाबाद के महमूदपुर गांव में तय थी। शादी महाहर धाम के समीप भैरो मंदिर पर होनी थी। लड़की पक्ष के लोग मऊ से भैरो मंदिर पर आ रहे थे। दुल्हन को उतारने इसके बाद बस को अन्य रूट से जाते समय यह हादसा हुआ।

डीएम, एसपी सहित कई आला अफसर घटस्थल पर पहुंचे। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। जानकारी में मुताबिक बस में करीब 50 बाराती सवार थे। एचटी लाइन छूते ही लोगों को बिजली का तेज झटका लगा। बाराती कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बस जलने लगी और आग का गोला बन गई। किसी को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला, ऐसे में आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 5 से ज्यादा बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *