उत्तराखंड के चकराता में जमकर हुई बर्फबारी

उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से कई जनपदों में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं जनपद देहरादून के चकराता और लोखंडी में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे चकराता और लोखंडी के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है। वहीं भारी बर्फबारी से पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं। बर्फबारी के बाद चारों ओर का नजारा देखते ही बन रहा है। वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की थी। जिसके बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। बीते दो दिनों से चकराता और लोखंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोग आवश्यकीय कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। साल 2024 जाते-जाते किसानों बागवानों और सैलानियों को अच्छी सौगात दे रहा है। इस साल चकराता के लोखंडी में सीजन की तीसरी बर्फबारी हो रही है। सैलानी कुदरत की इस नेमत को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं। शनिवार को भी उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *