देहरादून। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जागरूक मतदाता शपथ ली गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन चंद्र जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरुणा नेगी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, फार्मेसी अधिकारी उत्तम सिंह बिष्ट, वेद प्रकाश रतूड़ी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
