शामली। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बढाई गई बिजली की दरों के खिलाफ गुरुवार को जमकर हंगामा प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं ने बढाई गई बिजली की दरों को तुरंत वापस न लेने पर सडकों पर उतरकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताआें ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की आर्थिक नीतियों के चलते नोटबंदी और जीएसटी के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान है। जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास की दिशा में 9 माह में भी कोई कदम नहीं उठाए और बिजली व्यवस्था को बर्बाद करने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोडी है। नगरीय निकाय चुनाव के दिनों में बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव छुपाकर ठीक चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही बिजली दरों में भारी वृद्धि करना भाजपा सरकार का आचरण जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने जनकल्याण के तमाम कथित वादों को दर किनार कर बिजली की ग्रामीण उपभोक्ता दरों में 63 से 150 फीसद और किसानों के कार्यों की दरों में 50 फीसद वृद्धि कर दी है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा की नीतियों से बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है और पावर कार्पोरेशलन भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिजली की बढाई गई दरों को तुरंत वापस न लिया तो सपा कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके मौके पर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। मौके पर संजय उपाध्याय, माजिद अली, प्रदीप बेनीवाल, सत्याशु वर्मा, दानिश, रवि बालियान, देवेन्द्र वालिया, पालसिंह, उमेश प्रधान, हितेन्द्र बधेव, सहेन्द्र, ओमपाल सैनी, तालिब, राशिद, अनुज जावला, संजय सिंह रोड, विशाल आदि भी मौजूद रहे।