विभागीय अधिकारी कुंभकरणी नींद सोय हुए है ओर भूमाफियाओं ने अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है,जो बिना रोक टोक के जारी निर्माण को जारी रखे हुए हैं
शामली/कैराना- योगी सरकार में खुलेआम सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की निगाहे गडी हुई है ओर बैखौफ होकर उन पर अवैध कब्जे जारी है,जबकि संबंधित विभाग के अधिकारी अभी भी कुंभकरणी नींद सोय हुए है।
योगी सरकार में भूमिफयाओं के होसले इस कदर बुलंद हो गये है कि वह अब खुलेआम कानून का ताक पर रखकर विभाग के ही अधिकारियों तथा कर्मचारियों की शह पर सरकारी भूमि कब्जाने से पीछे नही हट रहे हैं।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिये अलग दस्ता बना रखा है,जो सरकारी भूमियों की रक्षा करते हुए अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करेगा,लेकिन यह दस्ता यहां दूर दूर तक भी नजर नही आ रहा है ओर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।आज उसे समय एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम लोक निर्माण विभाग की करोडों की भूमि पर देखते देखते अवैध कब्जे हो गये ओर अभी भी लोक निर्माण विभाग की बची भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य जारी है,लेकिन अधिकारियों की नींद नहीं टूटी है।
हरियाणा व यूपी राज्य को जोडने वाले यमुना ब्रिज पुल के दोनों ओर लोक निर्माण विभाग की करोडों की भूमि पडी हुई है,जिस पर मन्दिरों की आड में अवैध कब्जों को सिलसिला जारी है।बताते चलें कि जिस स्थान पर अवैध कब्जे किये जा रहे है वहां लोक निर्माण विभाग की ओर से कर्मचारियों की तैनाती की गयी है,लेकिन बावजूद इसके कोई भी अधिकारी इस ओर आखिर क्यों नही ध्यान दे रहा है।आपको बतादें कि अवैध निर्माण से चंद कदमों की दूरी पर ही कैराना पुलिस चौकी भी है वहां तैनात पुलिस कर्मी भी यह कहकर अपना पल्ला झाड लेते हैं कि ममाला लोक निर्माण विभाग की भूमि का है।विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है।यमुना ब्रिज के पास पडी करोडों की भूमि पर कहीं गउशाला तो कहीं मन्दिर की आड लेकर भूमि कब्जायी जा रही है।अब देखना यह है कि कब विभाग के अधिकारी जागेंगे।