देहरादून। पिरामिड इनर्जी शब्द को संभवतया बहुत से लोगों ने सुना भी नहीं होगा, इस संदर्भ में सुप्रसिद्ध समाजसेवी सतीश अग्रवाल की सराहना करनी होगी जिन्होंने इस दिशा में भागीरथी प्रयास करते हुए देहरादून के सेलाकुई में ‘‘पिरामिड होम डिवाइन’’ की स्थापना की और पिरामिड इनर्जी व मेडीटेशन के सुखद परिणामों से शिक्षकों-बच्चों को अवगत कराने के लिये स्कूलों में पहुंच कर व्याख्यान देने का सिलसिला जारी रखा हुआ है।
सहस्त्रधारा रोड स्थित गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के पश्चात् क्लेमेन्टाउन स्थित ‘‘EDIFY स्कूल’’ में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों के मध्य पहुंच कर व्याख्यान के माध्यम से समझाया कि वह पिरामिड इनर्जी एवं मेडीटेशन के माध्यम से मेमोरी में सुखद इम्प्रूवमेन्ट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन होने के नाते सभी को नागरिक सुरक्षा संगठन के द्वारा किये जा रहे समाजहित के कार्यों की जानकारी दी।