पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्तवर्ती क्षेत्र धारचूला के कुमाऊं स्काउट के ओमसी मैदान मै भारतीय सेना द्वारा सोमवार से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा किया गया। सोमवार को सेना के हैलीकाप्टर से धारचूला पहुची देश की रक्षा मंत्री द्वारा सर्व प्रथम जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षे़त्र के नाभिढंाग, गुंजी पहुंच कर सेना की चौकियों का निरीक्षण कर सैनिकों से वार्ता की गई। सेना द्वारा तहसील धारचूला मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा कैम्प में उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, स्थानीय जनता आदि को सॅबोधित करते हुए मा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर में आज का दिन सेवा दिन के रूप में मनाया जा रहा है। आगामी दो अक्टूबर गांधी जयन्ती तक आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत सेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिनका शुभारभ आज इस सीमान्त क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाकर किया जा रहा है। इस अवसर पर मा. रक्षा मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना का जनपद में शुभारभ किया गया, जिसमें जनपद पिथौरागढ में शुरूवाती तौर पर चयनित 21 लाभार्थियों मे से़ 4 लाभार्थियों को हैल्थ कार्ड लाभार्थियों के घर जा कर रक्षा मंत्री द्वारा दिये गये। शिविर में 25 गरीब परिवारों को दस-दस हजार रू. के चैक, 3 युद्व में घायल दिब्यांग जवानों को स्कूटी, 25 दिब्यांग सैनिकों को ब्हील चेयर, 50 भूत पूर्व सैनिकों को आपात कालीन मैडिकल किट वितररित करने के साथ ही, वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
शिविर में उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, स्थानीय जनता , सैन्य जवानों आदि को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सेवा दिवस के अवसर पर सेना द्वारा यह चिकित्सा शिविर सीमान्त क्षेत्र की जनता की आवश्कतानुसार लगाया गया है, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सेना द्वारा सीमान्त क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए आयोजित इस चिकित्सा शिविर से निश्चित रूप से सीमान्त के के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देव भूमि है यहां के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति सेना में रह कर देश की सेवा कर रहा है और यहां की वीर नारियंा घर एवं परिवार की देख भाल कर रही है। उन्होने कहा कि यहां की महिलायेंं मेहनती एवं परिश्रमी होने के साथ शिक्षित भी है। यहां की महिलाओं ने उत्तराखण्ड राज्य को बनाये जाने हेतु चलाए गए आंदोलन मै अपना विशेष योगदान दिया, मैं यहां की महिलाओं को नमन करती हूँ। उन्होने कहा कि वर्तमान में सीमान्त क्षेत्र में सीमा सडक सगठन द्वारा निर्माणाधीन सडक को अति शीघ्र बनाये जाने हेतु सेना द्वारा सीमा सडक सगठन को आवश्यकतानुसार मदद की जा रही है।
रक्षा मंत्री द्वारा चिकित्सा कैम्प में लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गई। उन्होने सेना द्वारा लगाये गये चिकित्त्सा स्टाल में चिकित्सकों से वार्ता करते हुए विभिन्न जानकारी लेने के साथ ही अवगत कराया कि क्षेत्र में मुख्य रूप से पेट सम्बन्धी, डायबीटीज,स्त्री रोग,उक्त रक्तचाप, तनाव सम्बन्धी बीमारियां जा ेपाई जाती है उनके सही इलाज हेतु पूर्ण रूप से जांच एवं उपचार करने को कहा । इस दौरान रक्षा मंत्री द्वारा वीर सैनिकों से मुलाकात कर उनकी समस्यें को सुनने के साथ ही क्षेत्र मै तैनाति के दौरान अनुभओं के बारे में भी जानकारी ली गई, जिस पर वीर सैनिकों द्वारा क्षेत्र में तैनाती के दौरान किये गये कार्यो को साझा किया गया जिसमें कुमॉऊ स्काउट के सुवेदरा देवकी नन्दन द्वारा वर्ष 2013 में क्षेत्र में आयी आपदा व सुवेदार मेजर भूपाल सिंह, वर्ष 1998 में हुई मालपा की घटना के दौरान सेना द्वारा चलाये गये राहत एवं बचाव कार्य के बारे में अवगत कराया गया।
चिकित्सा कैम्प में प्रथम दिन जनपद एवं जनपद के बाहर बरेली, लखनऊ,देहरादून, हल्,द्वानी आदि क्षेत्रों से आये चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 750 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क दवा वितरित की गई। कैम्प में जिला प्रशासन की चिकित्सा, सेवायोजन, कृषि आदि विभागों के साथ ही कौमन सर्विस सेन्टर धारचूला द्वारा स्टाल लगाकर आधार, पैन कार्ड बनाने के साथ ही डिजीटल इण्डिया एवं आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई।
इससे पूर्व धारचूला आगमन पर क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित डीडाहाट विधायक विशन सिंह चूफाल, मुख्य विकास अधिकारी वन्दना, पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजगुरू, तथा सेना के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मा. रक्षा मंत्री का बुके भेट कर स्वागत किया गया।
चिकित्सा कैम्प में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, सेना के लेफ्टिनेट जनरल हरीश ठुकराल सेवा मैडल, ले.ज. विपिन पूरी वि.से. मैडल, मेजर जनरल वी.के. कपूर, ब्लाक प्रमुख धारचूला राधा विष्ट,सहित सेना के विभिन्न अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक वीर नारियों सहित स्थानीय जनता आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ब्रिगेडियर एस.एस जग्गी द्वारा किया गया।