देहरादून। जब से श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल का पद संभाला है तब से निरंतर वह कुछ ना कुछ नया कर रही है चाहे विश्वविद्यालयों के अंदर जाकर बच्चों से मिलना हो या एक आम जनता से सीधे रूबरू होती है।
ऐसा ही एक आदेश आज राजभवन से पारित किया गया जिसमें कि राज्यपाल को महामहिम शब्द के संबोधन पर पाबंदी लगा दी गई ऐसा उन्होंने इसलिए किया जिससे कि एक आम जन में राज्यपाल के प्रति विश्वास बना रहे और चुकि महामहिम शब्द एक बड़ा होता है अब राज्यपाल को सिर्फ माननीय के नाम से ही आगे संबोधित किया जाएगा। अब महामहिम शब्द का प्रयोग सिर्फ भारत के राष्ट्रपति जी के लिए ही किया जाएगा।