देहरादून–सराफादेहरादून–सराफा मन्डल देहरादून के अध्यक्ष सुनील. मैसौन ने बताया. कि.वर्ष 2016 में एक्साइज आंदोलन के दौरान 28 सर्राफा व्यवसायियों पर जो गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ था वह वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल जी एवं मेयर सुनील उनियाल गामा जी के सहयोग से और सर्राफा मंडल देहरादून के सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से आखिरकार वह मुकदमा वापस करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने संस्तुति दे दी है ।
सभी साथियों की मेहनत रंग लाई है । अध्यक्ष. सुनील मैसौन ने सभी साथियों को इस हेतु बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि
सर्राफा मण्डल सदैव आपके साथ है और अपने सदस्यों के साथ पूरी ताकत से खड़ा है । मन्डल देहरादून के अध्यक्ष सुनील. मैसौन ने बताया. किवर्ष 2016 में एक्साइज आंदोलन के दौरान 28 सर्राफा व्यवसायियों पर जो गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ था वह वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल जी एवं मेयर सुनील उनियाल गामा जी के सहयोग से और सर्राफा मंडल देहरादून के सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से आखिरकार वह मुकदमा वापस करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने संस्तुति दे दी है ।
सभी साथियों की मेहनत रंग लाई है । अध्यक्ष. सुनील मैसौन ने सभी साथियों को इस हेतु बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि
सर्राफा मण्डल सदैव आपके साथ है और अपने सदस्यों के साथ पूरी ताकत से खड़ा है ।